Baisakhi 2018: इस साल बैसाखी festival है ख़ास, जानें सिखों के नए साल का क्या है महत्त्व | वनइंडिया

2018-04-14 2

Baisakhi festival is seen as the new year of sikh community in the country. Baisakhi, also known as Vaisakhi or Vasakhi, is observed with joy and enthusiasm by farmers in north India. The festival is celebrated on April 13 or 14 every year as per the Nanakshahi calendar. On the day men and women are dressed in colourful clothes, prepare festive food and visit gurdwaras.

इस साल बैसाखी का पर्व शनिवार 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है। यह पर्व पंजाब और हरियाणा के रबी की फसल काट लेने के बाद नए साल की खुशियों के रूप में मनाते हैं। इसीलिए बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन पंजाब का परंपरागत नृत्य भांगड़ा और गिद्दा किया जाता है। शाम को सिख समाज के लोग आग के आसपास इकट्ठे होकर नई फसल की खुशियां मनाते हैं। इस दिन गुरुद्वारों में अरदास की जाती है।